2019

 इस साल के लोकसभा चुनावी अंदाजों के िलए अौर उसके नतीजों के िलए भाजपा पाटी को शत-शत परणाम व बधाई .
रॉयल (शाही )पाटी, रॉयल (शाही) परिवार के पंडित जवाहर लाल नेहरू (भारत के पथम् पधान मंत्री) अौर श्रीमती इंदिरा गॉधी के बाद--नेहरू अौर इंदिरा के बाद-- नेहरू अौर इंदिरा के बाद---नेहरु अौर इंदिरा के बाद---नेहरु अौर इंदिरा के बाद---बाद--बाद--बाद--नरेनदर मोदी(पधान मंत्री) ने जीत हॉसिल की है.
हालॉकि, 1951-52, 67-71 का जमाना अौर 2019 के जमाने में जमीन- आसमान का फरक है. तब की असुविधाओं तथा आज की सुविधाअों में काफी फरक है. तब के नेताअो का वॅकतितव, चिंताधारा, भाषा, वॉङी-लैंगवेज, पौशाक, अनुभव आदि कई चिजों में फरक है.जमाने के साथ आना भी चाहिए. तब विज्ञापन की, टी.वी. वगैरे की खाश सुविधाएें नहीं थी. लोग दुसरों के दुःख-दरद को समझते थे और मदद भी करते थे, पर इस सदी में ऐसा कुछ नहीं हैं. 
खैर, अगर यह सरकार अपनी रमायण न बाचकर नागरिकों के भरोसे का मान रखें तो ठीक वरना् तुलसीदास जी का दोहा इस मामले में सठीक न हो जायें.----
हवा का साथ पाकर धूल गगन तक चढ. जाता है अौर साथ छूटने पर-----