पहली बार--------

 करोना पर सुप्रीम र्कोट के जज साहब का कहना है- घोर कलियुग में वायरस
से फाइट नहीं कर सकते। बिल्कुल सही बात है। वरना, 200 साल में पहली
बार सिद्ध विनायक मंदिर, जगन्नाथ पूरी मंदिर, उज्जेन में महाकाल की भस्म
आरती, काशी विश्वनाथ मंदिर, वैष्णो देवी मंदिर, शिर्डी के सांई बाबा जी का
मंदिर आदि करिब सभी देवी-देवताओं के मंदिर के दर्शन बंद हो गये हैं।अतः
भगवान और भक्तों के बीच दूरी पैदा हो गई है।
175 साल में पहली बार रथ खिंचने की परंपरा भी टली।विन्दावन के श्री गोदा
रंग मन्नार मंदिर की स्थापना के पौने दो सौ साल के इतिहास में ऐसा पहली बार
हुआ।
भगवान का पैसा भी खतरे में पड़ गया। भगवान को पहली बार माक्स पहनाया
गया ताकि वे कुछ न बोल पाये।
2020 में और न जाने पहली बार क्या-क्या होगा। न जाने कितने वर्षो का
रिकार्ड टूटकर इतिहास बनेगा पहली बार।