वेपरवाह------

कोरोना को लेकर इन दिनों लोग काफि घबराये हुये हैं।सरकार और डाक्टरों
की तरफ से विभिन्न प्रोग्राम के जरिये सचेत रहने की सलाह दी जा रही हैं।
कहा जा रहा है, भीड़ न जुटाये, घरों से कम निकले, एक-दूसरे से दूरी बनाये
रखे। बावजूद इसके लोगों को समझ नहीं आता। इतने वेपरवाह है।
कोलकाता में होली बाद बासोड़ा के दौरान शीतला माता के मंदिर में लोगों
की भीड़ देखी गई।
होली उत्सव पर लठमार होली, बरसाने वाली होली में सैकड़ों लोगों को देखा
गया।
अब पटना में काफि लोगों ने जुमे की नवाज़ अदा की।
ये अपने सहुलियत से नियम बनाते और तोड़ते हैं। फिर जरुरत पड़ने पर दूस
रों की ओर  अंगुली भी उठाते हैं। कभी आस्था और धर्म की बात कह सामने
वाले को चूप करवा देते हैं।