कलयुगी बेटा-------

जिसे अपने मां-बाप का सहारा बनना चाहिए वो ही बेटा उनके बुढ़ापे का मजाक उड़ा बैठा। कई संतान अपने मां-बाप को कई यातनाऐं देते है पर यह बेटा दो कदम आगे निकला।
अपने बुजुर्ग मां-बाप का सोशल मिडिया पर उनके फोटो समेत यह फर्जी जानकारी वायरल कर दिया कि इन्हें कोरोना संक्रमण हैं।
वायरल करने से पहले एक बार भी नहीं सोचा अपने बारे में......
स्थानीय लोगों ने जब वृद्ध दंपति का फोटो देखा तो चारों ओर शोर मच गया। वे आतंकित हो गये, डर गये। फिर लोगों ने इसकी खबर प्रशासन को दी।
उनके निर्देश से दंपति की मैडिकल जांच करवाई गई पर संक्रामण न होने की बात सामने आई। मैडिकल टीम ने उन्हें घर पर ही रहने और विशेष सावधानी बरतने को कही।
वृद्ध दंपति को समझ ही नहीं आ रहा था आखिर उनके साथ ये क्या और क्यों हो रहा हैं।
फर्जी वायरल के लिए प्रशासन छानबीन में जुट गई।
जब बुढ़े मां-बाप को अपने बेटे के इस हरकत के बारे में पता चला तो वे सन्न रह गये और एक दूसरे की तरफ देख उनकी आँखे छलक आई। मानो
उनकी आँखें कह रही हो क्या हमारी परवरिश में कोई कमी रह गई थी या
हमारी किस्मत खराब हैं?
खैर, फिर भी उन्होंने अपने बेटे के खिलाफ कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई
अपने बुढ़े मां-बाप के लिए ऐसे संतान कोरोना वायरस से ज्यादा भयंकर होते
हैं................