हौसला--------

घुटनों के बल बैठकर ईश्वर को धन्यवाद करती 107 साल की एक कोरोना संक्रमण महिला जिसने दुनियां के लोगों का हौसला बढ़ाया।
नीदरलैंड़ की 107 साल की महिला, जो 40 लोगों के एक ग्रुप के साथ अपने ही देश के एक द्वीप की यात्रा करने गई थी। और उसी दौरान, औरों के साथ-साथ उन्हें भी कोरोना संक्रमण हुआ। ग्रुप के करीब 12 की मौत हो
चुकी ।
इन्हें (107 साल की महीला) बुखार और खासी थी। अतः अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
महिला के घरवालों ने उम्मीद छोड़ दी थी।
अपने इलाज के दौरान वो शान्त और चूप रही। उन्होंने खुद को पूरी तरह से डॉक्टर को सौप दिया था। अर्थात् उनके हिसाब से चली। किसी तरह की विरक्ति नहीं दिखाई और ना ही उन्हें परेशान किया।
एक ओर जहा, दुनियां इस संक्रमण से जुझ रही हैं, कितनी मौतें हो रही हैंवही, यह 107 साल की महिला धीरे-धीरे स्वस्थ्य होने लगी। और कुछ दिन बाद वह स्वस्थ्य हो ,कोरोना व मौत को मात दे, अपने घर आ गई।
अब वह घर में घुमती-फिरती है। कोई दवाई भी नहीं लेती पर हा नियमित धुप में बैठती है।
अतः हमें भी हौसला बनाये रखना हैं तथा डॉक्टर व सरकार के निर्देश अनुसार चलना हैं..........
हमें भी कोरोना को मात देना हैं..........