परोपकार के प्रकार-------

आज के सभ्य समाज में लोगों को जीने के लिये तमाम जरुरतों की आवश्यकता पड़ती हैं। जो भौतिक भी हो सकती हैं और प्राकृतिक भी। जिने के लिये कुछ अति आवश्यक है, कुछ जरुरत, कुछ शॉकिया, कुछ दिखावा
तो कुछ विलासीता। पर जरुरत, जरुरत ही होती हैं। जो भी हो लोग अपने-अपने हिसाब व रहन-सहन से जरुरतों को पूरा करने की कोशिश करते हैं।
जीवन के हर क्षेत्र में हमें कुछ न कुछ जरुरत पड़ती रहती हैं। स्वभावतः जरुरतें सबों को हैं। चाहे वह गरीब हो या अमीर.......
लॉकडाउन के दौरान करीब-करीब वो सब बंद है जो विशेष जरुरी हैं।
यहां पुरुषों के विशेष जरुरतों की बात करते हैं। हजामत व कैश कट ।
कैश कट महिने में एक-दो बार करनी पड़ती है पर हजामत करीब-करीब हर रोज करनी पड़ती हैं। कई लोग अपने घर पर हजामत बनाते है तो कई लोग सैलून, पॉर्लर या नाई के जाते हैं।
प्राकृतिक नियमानुसार, लॉकडउन की वजह से पुरुषों के इस विशेष जरुरतपर समस्या आ पड़ी हैं। परिस्थिति ऐसी आ गयी है कि पुरुष अपनी हजामत नहीं बना पा रहे हैं।
अधिकांश लोग भूखों व गरीबों को खिलाने की व्यवस्था कर रहे हैं। कोई रुपये देकर, कोई राशन देकर,कोई अपना श्रम देकर दूसरों की जी-जान से मदद कर रहे हैं। ताकि कोई भूखा न रहे।
ऐसे में पुरुषों की मदद के लिए टॉलीबुड के एक जानेमाने मेकपमैन व हेयर ड्रेसर सामने आये। उन्होंने पुरुषों की इस (हजामत व कैश कटींग) जरुरत तथा समस्या को दूर करने के लिये कदम उठाया हैं। उनका कहना है इस
संकट में कोई भी, किसी भी तरीके से लोगों की मदद कर सकता हैं। और उन्होंने लोगों की मदद के लिये यह रास्ता अपनाया है।
वे कई अभिनेताओं के केश सवारें हैं।
अब इस लॉकडाउन की परिस्थिति में निःशुल्क अपने आस-पास के लोगों के बाल काटकर व हजामत बनाकर उनकी मदद कर रहे हैं। अपने आस-पास के लोगों को इस मदद के दौरान उन्होंने सभी तरह की सुरक्षाओं पर
ध्यान दिया हैं। कैश कटींग व हजामत के बाद वे सभी लोगों को एक-एक शैम्पू भी देते हैं। ताकि वे लोग अपने-अपने घर लौट कर नहा सके और संक्रमण से बच सके।
हम दूसरों की मदद धन से कर सकते है, भूखों को रोटी खिलाकर सकते है, नंगे को कपड़े देकर कर सकते है, अशिक्षित को शिक्षा दान दे आदि कई तरह से कर सकते हैं।
 पर, इन मेकपमैन की  मदद हमें यह शिख देता है कि मदद व परोपकार के कितने प्रकार व ढ़ंग हो सकते हैं।
इससे हमें हिचकिचाना नहीं चाहिए । दूसरों के लिए ,किसी भी तरह के, मदद के लिए ,कदम उठाना चाहिए ।अपने हैसियत के अनुसार........