शुभारंभ-------

झारखंड के रांची शहर में मंगलवार (31-3-2020) को कोरोना वायरस से संक्रमण के पहले मामले की पुष्टि हुई है।
यहां के युवा मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी की तत्काल कुछ सूचना व शुभारंभ की पहल सराहने लायक है जो झारखंड वासियों के लिये मददगार सावित होगी। यह अच्छी व सराहना की बात हैं।
लॉकडाउन के वैसे 8-10 दिन हो गये है ।ऐसे फैसले पहले से ले लेने चाहिए थे।खैर, ऐसे युवा मुख्यमंत्रिओं से सिर्फ कहने भर से ही नहीं बल्कि करने पर भी भरोसा होता है।
मुख्यमंत्री जी ने झारखंडवासियों के लिये एक सूचना जारी की है, उसमें उन्होंने कहा है-लॉकडाउन के चलते दूसरे राज्य में फंसे लोग अपनी व दुसरों की जानकारी दे। परेशानी में यथासंभव सहायता पहुँचाई जायेगी। उन्होंने कई नंबर दिये है तथा लिंक भी दिये हैं। साथ ही पूरे झारखंड में तत्काल सी.एम. किचन एवं कम्युनिटी किचन का शुभारंभ किया। लॉकडाउन के दौरान रोज 5हजार लोगों को भोजन करवाया जायेगा।
पर चिंता होती है जो सही में जरुरतमंद है उन तक सरकारी सुविधाऐं पहूँचेगी या नहीं.....
अक्सर देखा गया है दूर-दूर, छोटे-छोटे कम आबादी वाले गाँवों के लोग सरकार की करीब-करीब हर सुविधाओं से वंचित रह जाते हैं।
सरकार को इस ओर विशेष ध्यान देना चाहिए।