पार्किंग--------

पिछले 100 सालों में पहली बार भारतीय रेलवे ने अपना संचालन बंद कर दिया हैं। 24 घंटों 365 दिन काम करने वाली भारतीय रेल लॉकडाउन की वजह से ठहर गया हैं।
करीब- करीब अन्य सभी वाहनों की पार्किंग हम देखते आये है पर रेलवे (ट्रेन) पार्किंग......
नहीं ...
दो-पांच ट्रेनों को एक साथ देखा है पर पहली बार करीब 450 कोच.....
नहीं देखा........ ।आज तक किसी ने.........
अदभूत नजारा.......
इतिहास में पहली बार कलकत्ता के हावड़ा स्टेशन के कोचिंग यार्ड में 450 कोच एक ही समय में,एक ही साथ, एक ही स्थान पर एकत्र हुऐ। यहां 100 से अधिक ट्रेक हैं। विभिन्न ट्रेनों को इंजन के साथ पार्किंग किया गया हैं। ये
ट्रेनें राजधानी, दुरेंतो, शताब्दी, पूर्वा आदि कई एक्सप्रेस व महत्वपूर्ण ट्रेनें हैं।
यार्ड के अधिकारी जी का कहना है, उन्होंने अपनी 33 वर्ष की सेवा में कभीभी इस प्रकार की स्थिति नहीं देखी........