फर्जी खबर-------

केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने अपने साइवर सुरक्षा विभाग की ओर से कहा है कि कोरोना महामारी के संबंध में व्हाट्सएप, टि्वटर, टिकटाक और सोशल मिडिया के अन्य प्लेटफार्म पर फर्जी संदेश या खबरें वायरल किये जा रहे हैं। इससे हमें सावधान रहना हैं, विश्वास नहीं करना हैं तथा इन्हें रोकने का प्रयास करना हैं।
मंत्रालय ने यह भी कहा हैं, फर्जी प्रसार दंडनीय अपराध हैं और ऐसा प्रसार करने वाले को कानून के तहत दंडित किया जा सकता हैं।
बावजुद इसके भाजपा नेता अमित मालवीय जी ने (6-4-2020) टि्वटर पर बंगाल सरकार को लेकर पोस्ट किया, जिसमें कोरोना के आंकड़ों को छिपाने की बात कही हैं।
ऐसे में बच्चें अपने माता-पिता और बड़ों को देखकर सिखेगें न..........
वैसे हमें इस संकट की घड़ी में ओछी राजनीति से दूर रह कर किसी को भ्रमित नहीं करना चाहिए।अगर जनता ने मौका दिया तो बाद में जमकर राजनीति करेगें और फर्जी बातेंभी खूब करेगें।
 पर अभी ये सब भी लॉकडाउन...........