एचसीक्यू---------

हम सभी जानते है कि कोरोना ने पूरी दुनियां को अपने चपेट में ले लिया है।
अब दुनियां इस संक्रमण से बचने के लिये "हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन" को ही असरदार दवा के रुप में मान रही है और इसके इस्तेमाल पर जोर दिया जा रहा हैं।
ऐसे में भारत की पहली और सबसे पुरानी दवा कंपनी "बंगाल केमिकल एंड फर्मासुटिक्लस लिमिटेड" (बीसीपीएल) को मलेरिया रोधी "हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वन" (एचसीक्यू) दवा बनाने की इजाजत दी गई है। कंपनी फिलहाल 10 लाख टैबलेटस रोज निर्माण कर सकती है। ऐसा कंपनी का कहना है।
कच्चा माल व सारी प्रक्रियाऐं बहुत जल्द पूरी कर दवाई बनानी शुरु हो जायेगी।
हमें यह जानकारी होनी चाहिए ,इस दवा की खोज किसने की थी?
ज्ञात हो इसकी खोज में बंगाल के वैज्ञानिक आचार्य प्रफुल्ल चन्द्र राय का अहम योगदान है।
उन्होंने ही भारत में रसायन शास्त्र के पहले शोध संस्थान की स्थापना की थी।
यह जान हमें भारत के ऐसे वैज्ञानिकों पर गर्व होता हैं.......