राजदूत बाइक----

नमस्कार दोस्तों,

                 ऑटोजगत का एक पुराना जाना-माना नाम "राजदूत" है।  जिसे 'एस्कोटर्स' ग्रुप ने बनाई थी। पुराने जमाने की राजदूत मॉडल बाइक काफी मजबूत होती थी। अपनी आवाज के लिए खास मानी जाती थी। साथ ही शानदार लूक...। पर कुछ व्यापारिक कारणों से एक समय राजदूत दो पहिया वाहन ब्रांड बंद हो गया। इसकी जगह अनेक दो पहिया वाहन कंपनियों ने ले ली।

लेकिन, अब अर्से बाद राजदूत ने अपनी बाइक को नये जमाने के साथ जोड़कर 2024 में नये मॉडल की आधुनिक बाइक निकाली है। नाम वहीं है पर अन्य सारी चीजें बदल कर अत्याधुनिक तकनीक के साथ दोबारा बाजार में आ रही है।

जी हां दोस्तों, भारत में ऑटोमोबाइल बाजार में पावरफुल दोपहिया वाहन फिर से धूम मचाने आ रहा है। नये लूक तथा आधुनिक सुविधाओं के साथ 2024 के अंत तक राजदूत फिर से आ रहा है...।

यह अपनी बेहतरीन सुविधाओं के लिए माना जाएगा व खास दो पहिया सावित होगा। जैसा की 70 दशक में राजदूत हुआ करता था।

RT खास विशेषताओं के साथ आने जा रहा हैं...। चलिए जान लेते हैं इस ज़माने की नयी राजदूत मॉडल बाइक की खास खासियतें....

*कंपनी की ओर से कहा जा रहा है अपने शानदार ब्लेक (🖤 BLOCK) कलर के साथ राजदूत भारतीय बाजार में दोबारा लॉन्च होने जा रहा है।

*मिडिया रिपोर्ट के अनुसार आधुनिक राजदूत बाइक की किमत भारतीय बाजार में डेढ़ से दो लाख हो सकती है।

*विशेष सूत्रों के अनुसार इस बाइक में कई इन्फॉर्मेशन के लिए पूरी तरह से डिजिटल मीटर कंसोल दिया गया है।

*बुलेट लूक बॉडी डिजाइन के साथ कम वजन वाला RT बाइक को कंपनी पेश करने जा रही है।

*इसमें कम-से-कम 40km. तक का बेहतरीन माइलेज देखने को मिलेगा।

*बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की सुविधा के साथ लॉन्च किया जाएगा।

*नई राजदूत बाइक USBC (कंप्यूटर टेक्नोलॉजी) चार्जिंग प्वाइंट के साथ बाजार में उपलब्ध होंगे।

*गोल लैंप व हैलोजेन लगा मिलेगा।

*175cc oil cooled इंजन के साथ कंपनी अपने नए बाइक को बाजार में ला रही है।

*डेशवोर्ड, ब्रेकिंग सिस्टम को इस नए बाइक में देखा जा सकता हैं।

*2024 में लॉन्च होने वाली बाइक में चाबी सिस्टम लगाया गया है। चाबी की सहायता से ही बाइक को ऑन/ऑफ किया जाएगा।

*बेहद आरामदायक तथा स्टाइलिश सीट के साथ कंपनी इसे पेश करेगी।

*गियर मीटर, अच्छे पावर जनरेशन के साथ आप इसे देख सकते हैं।

दोस्तों, एक समय की पॉपुलर राजदूत बाइक फिर से बाइक प्रेमियों के लिए नये सुविधाजनक फीचर्स के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च होने जा रहा है।

नया राजदूत बाइक अपने फीचर्स, लूक, कीमत, कलर, सुविधाओं के साथ आने जा रहा है....। उस समय की पॉपुलैरिटी को ओभर टेक करतीं हुई, यह जरूर आगे (Market) बढ़ जाएगी। 

अतः बाइक ग्राहकों से कहना है "राजदूत बुलेट" के लिए तैयार रहें। बाइक के साथ इसे चलने वाले के व्यक्तित्व में भी निखार आ जाएगा...।

                      ____________