5G---

नमस्कार दोस्तों,

                       आज के  लेख में तेज रफ्तार से चलने वाले नेटवर्क की चर्चा करेंगे। यह स्पीड वाला नेटवर्क 5G स्मार्टफोन से हमें मिलेगा।

भारतीय बाजार में पिछले कुछ एक सालों में यह सुपर स्मार्टफोन लॉन्च हो चुका है। कई कंपनियां हैं जो अपने ब्रांड के 5G फोन लांच कर चुके हैं।

उपभोक्ताओं के लिए इस तरह के नेटवर्क वाला फोन बहुत फायदेमंद साबित हुआ है। वैसे सबों ने इसके बारे में अभी तक सोचा नहीं है लेकिन इसके फिचर्स लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं।

यह फोन ग्राहकों को दुनिया के किसी भी क्षेत्र में हाई टेक्नोलॉजी का फायदा उपलब्ध करवाएगा।

खबरों के अनुसार सुपरफास्ट कम्युनिकेशन रिमोट मैनेजमेंट व स्ट्रीमिंग का फायदा पहुंचाता है‌।

अभी तक 5G मोबाइल व टेबलेट में उपलब्ध हैं। पर उम्मीद है भविष्य में और भी अन्य डिवाइस देखने को मिल सकते हैं। कारण टेक्नोलॉजी, दिन-प्रतिदन डेवलपमेंट कर रही है।

4G की तुलना में 5G नेटवर्क कई, की गुना तेज (स्पीड) है।

इस तरह के स्मार्टफोन (5G) सस्ते में 10 से 15हजार और 25से30हजार के भीतर कुछ महंगे दोनों अलग-अलग फीचर्स के साथ उपलब्ध हैं। 

दोस्तों, आपकी सुविधा तथा जानकारी के लिए यहां सस्ते और कुछ महंगे 5G फोन के ब्रांड बताए जा रहे हैं....

सबसे सस्ते फोन...Realme 12x 5G

                      Samsung Galaxy F1 5G 

                          Moto G34 5G

                          itel P55 5G

महंगे फोन....Realmi GT 6T 

                     Xiaomi 14 Cl Vl

                     OnePlus Nord CE4

                     Motorola Edge 50 Pro


ऊपर दिए गए सभी ब्रांड के 5G स्मार्टफोन भारतीय बाजार में उपलब्ध है। 

इनके फायदे की बात करें तो सबसे पहले कहा जा सकता है यह फोन 4G की तुलना में कई, कई गुना तेज (स्पीड) है। ज्यादा डेटाओं के साथ, अधिक ट्रेफिक क्षमताओं के हिसाब से करीब 100से ज्यादा में उपलब्ध हैं।

सुपरफास्ट इस फोन में सेल्फी के लिए 8Pm का सेंसर, सिक्योरिटी के लिए फिंगर प्रिंट स्कैनर, बैटरी के अलावा 18Wचार्जिगं, 5.000mah दी गई हैं।

5G सुपरफास्ट स्मार्टफोन तेज रफ्तार वाला फोन है। इसलिए इसके बैटरी भी जल्द खत्म होते है। अतः बैटरी अधिक क्षमता वाली लेनी चाहिए।

दोस्तों, अगर 5G के बारे में जो अब सोच रहे हैं उन्हें बताना चाहेंगे-रिजोल्यूशन स्क्रीन पर ध्यान देते हुए बड़े स्क्रीन वाला यह स्मार्टफोन लेना चाहिए। 90HZ

स्क्रीन रेट वाला 5G ही खरीदें।

इस प्रकार के फोन का उपयोग मुख्य तीन तरह के कनेक्टेड सेवाओं में किया जा सकता हैं।

वे सेवाएं है- अत्याधुनिक उन्नतमान फोन, क्रिटिकल संचार तथा विशाल lot.

अल्ट्रा लो लटेंसी, अधिक उपलब्धि को प्रदान करता हैं। हम कह सकते है, लगभग हर चीज को एक साथ जोड़ने के लिए इस तरह के नेटवर्क को 5G के माध्यम लाया गया है।  

हाई स्पीड वाला 5G स्मार्टफोन लॉन्च होने पर भी अभी हर कोई इसके बारे में सोच नहीं पा रहे हैं। लेकिन जल्द ही अधिक से अधिक लोग इसके फिचर्स को ध्यान में रखते हुए इस ओर आकृष्ट होगें। जिसकी उम्मीद जताई जा रही है।

                          __________