छः सरकारी बैंक--------

वर्तमान में बढ़ती अर्थव्यवस्था की जरुरतों को और वैश्विक स्तर पर बड़े बैंक बनाने के उद्देश्य से बैंकों का विलय कर, कुल छः सरकारी बैंकों को दर्ज  किया गया है, सरकार की ओर से। विलय के बाद सरकारी बैंकों की संख्या
कम हो गई हैं । दर्ज की गई बैंकों के शाखाओं के साथ दूसरे बैंकों की शाखायें काम करेगी। यह काम 1अप्रैल 2020 से शुरु हो जायेगा। जो हमारे लिये जानना जरुरी हैं।
हमें यह भी जानकारी होनी चाहिये कि विलय के बाद देश का कौन सा बैंक किस नम्बर(स्थान)परमानाजायेगा........
देश का सबसे बड़ा व पहला बैंक भारतीय स्टेट बैंक को माना जायेगा....
देश का सबसे बड़ा व दूसरा बैंक पंजाब नेशनल बैंक को माना जायेगा......
देश का सबसे बड़ा व तीसरा बैंक, बैंक ऑफ बडौदा को माना जायेगा.......
देश का सबसे बड़ा व चौथा बैंक, केनरा बैंक को माना जायेगा......
देश का सबसे बड़ा व पाँचवां बैंक यूनियन बैंक को माना जायेगा.....और
देश का सबसे बड़ा व छःठा बैंक, इंडियन बैंक को माना जैयोगा...।