चार्जेबल वाटर पम्प------

     यह एक सुविधाजनक उपकरण है। खास तौर पर महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गो के लिए....।
आए दिन हमारे सामने कई ऐसे प्रोडक्ट आते हैं जो हमारे दैनिक जीवन को आसान बना देते हैं। चाहे स्वदेशी हो या विदेशी....।

'चार्जेबल वाटर पम्प", भी एक सुविधाजनक उपकरण है जो "चाइना"प्रोडक्ट है। इसे "टच इलेक्ट्रिक वाटर पम्प" भी कहा जा सकता है।
यह उपकरण कुछऐक डिजाइनों और कलर्स (रंगों) में पाएं जाते हैं। इसे हम लोकल मार्केट या ऑनलाइन खरीद सकते हैं। इसका मुल्य 250/ से 750/ के आसपास है।
इस उपकरण को खरीदने पर मशीन के साथ, इसके ही तीन आइटम (पार्टस) देते हैं। वो हैं- एक-डेढ़ फूट पतली व नरम रबर पाईप, चार-पांच इंच छोटा स्टील पाइप तथा रीचार्ज तार.....।

कागज (गत्ते) के डिब्बे में ये चारों चीजें रखी मिलती हैं। उसके अंदर एक मैन्युअल भी रहता है। ताकि युज करने में दिक्कत न हो।

नई "चार्जेवबल वाटर पम्प" मशीन चार्ज किया हुआ ही पाया जाता है। बस यूज़ करने से पहले सभी पार्टो को अच्छे से धो लेना है फिर, रबर और स्टील के दोनों पाइपों को मशीन में ठीक से फिट (लगाना) कर लेना है। वाटर जार के ढक्कन को खोलकर मशीन को उस पर लगा देना है। अब मशीन के ऊपर प्लेट बटन को दबाने से स्टील पाइप से पानी निकलने लगेगा। लाईट जलेगी और हल्की आवाज होगी। पुनः बटन दबाने से पानी का निकलना बंद हो जाएगा। साथ ही लाईट और आवाज भी बंद हो जाएगी।  
अगर ऐसा नहीं होता है तो समझना होगा, मशीन चार्ज किया हुआ नहीं है। ऐसे में उसे चार्ज कर यूज किया जाएगा। 

जैसे मोबाइल पर चार्ज लगाते हैं, वैसे चार्जेबल वाटर पंप में भी चार्ज लगाया जाता है। करीब 3 घंटा चार्ज लगाने से यह मशीन 100% चार्ज हो जाता है। इसका service करीब डेढ़ से दो महीने रहता है। वैसे, हमारे यूज पर, काफी हद तक निर्भर करता है। बिना मतलब बार-बार बटन को दबाने से service time में फर्क आ सकता है। 

सारे पार्ट्स अच्छे से धो कर, साफ़ कर यूज करें। 10 सेकेंटस में एक गिलास पानी आसानी से भर जाता है। बटन दबाकर गिलास या अन्य किसी पात्र में पानी भर सकते हैं फिर दोबारा बटन को दबाकर उसे बंद कर सकते है। बहुत सरल और आसान तरीके से जार का पानी जरुरत के मुताबिक निकाला जा सकता है......।

पानी से भरे बड़े जार (टंकी) को हिलाने-ढुलाने की जरूरत नहीं, न ही उठाने या औंधे करने की जरूरत है। और न किसी नल वाली प्लास्टिक पात्र में उलट कर रखने की जरूरत है। हां, अगर झूकने में किसी को परेशानी होती है तो पानी जार को पहले ही जरा ऊंचाई पर रखा जा सकता। बस एक बार रख दें और जरुरत के मुताबिक बटन दबाकर बार-बार पानी निकाल सकते हैं। 

बटन दबाकर पानी निकालते समय ध्यान रखेंगे तो पाएंगे, पानी बाहर फैलता नहीं है न ही खरिदा पानी नष्ट होता है। 

अब बात करते है बिजली की.....। कितनों के मन में प्रश्न पैदा हो सकता है कि, अगर यह मशीन चार्जेबल है तो इलेक्टीक बिल न जाने कितना आ सकता है....? मोबाइल की बात और है, पर यह तो मशीन है...।  जिज्ञासा स्वाभाविक है......।

लेकिन दोस्तों, यह मशीन कुल 5 वाड (5w) का है और एक बार चार्ज करने पर 5v ही लगता है। इसलिए बिजली फूंकने की कोई चिंता नहीं है। 

"चार्जेबल वाटर पम्प" मशीन का उपयोग सिर्फ घर पर ही नहीं बल्कि दुकानों में, आफिसों में, कल-कारखानों में तथा किसी समारोह में भी लगाया जा सकता हैं। जो, वहां उपस्थित लोगों के लिए काफी सुविधाजनक होगी। 

एक और महत्वपूर्ण जानकारी - मशीन लगाने से पहले "जार" का पानी जितना साफ व स्वच्छ रहता है उतना ही मशीन के माध्यम से निकालने से पानी साफ व स्वच्छ रहता है...।
अतः इस तरह के छोटे सुविधाजनक उपकरणों का इस्तेमाल कर, हम अपने कार्य को आसान बना सकते हैं....। सरल और सहज जीवन जी सकते हैं

                    ________________