जियोलिन------

यह एक कम्पीलिट (100%) वाटर ट्रीटमेंट प्रोडक्ट है।
          
हमारे लिए पानी पीना जितना जरूरी है उतना ही जरूरी है कि वह पानी शुद्ध व स्वच्छ हो।

वैसे इसमें कोई दोराय नहीं है कि आजकल लोग अपने स्वास्थ्य को लेकर काफी कॉन्शस हैं। सभी अपने सेहत के प्रति  जागरूक हैं और सोचते भी हैं। अपने खान-पान का पूरा ध्यान रखते हैं। 

 लोगों का और सरकार का ध्यान पेयजल की ओर बखुबी हैं। इसीलिए पानी कारोबार चल पड़ा है। 

आज से कुछ साल पहले भी किसी ने नहीं सोचा था कि पानी खरीद कर पीना पड़ेगा। 

खैर, समय के साथ-साथ अनेक व्यापार हमारे सामने आ रहे हैं और आगे भी आते रहेंगे। फिलहाल, साफ, शुद्ध और स्वच्छ पेयजल की बात करते हैं। कारण ऐसा जल हमारे स्वास्थ्य के लिए उत्तम है..... इससे हम बीमार नहीं पड़ेंगे.....।

बाजार में स्वच्छ जल के रूप में- बिसीरली की बोतलें, जल के पाउच, कैन, जार आदि आसानी से मिल जाते हैं। या घरों में मशीन लगवा ली जाती हैं। जिससे पानी प्यूरीफाई होकर निकलता हैं। लेकिन इन सबों के अलावा भी एक प्रोडक्ट है- "जियोलीन"...।

जियोलीन, लिक्विड (तरल) फॉर्म में पाया जाता है। जिसके माध्यम से हम घर बैठे ही अपने पेयजल को स्वच्छ कर पीने योग्य बना सकते हैं।

यह "water purifier" product है.....
यह product "ISO" से certified है....।

जियोलीन, बाजार में- दो पावर और  तीन साईज (फ़ाइल) में उपलब्ध हैं....
जियोलीन-150 और जियोलीन-200. तथा
25ml, 50ml और 100ml इन तीन साइजों में पाया जाता हैं......।

पावर तथा परिवार के सदस्यों के हिसाब से खरीदा जा सकता है.....।

यह प्रोडेक्ट ज्यादा महंगा नहीं है। 30-60 रुपए में साइज के हिसाब से मिल जाता है।
वैसे इन दिनों हर चीजें बाजार में महंगी हो गई हैं। उसके अनुसार कुछ कम या ज्यादा हो सकता है पर बहुत कीमती नहीं है।
इसे खरीदते वक्त "मैन्युफैक्चरिंग डेट" अवश्य देखकर ले...।

इस प्रोडक्ट का भार व साइज इतना  है कि इसे आसानी से "कैरी" (ढोया) किया जा सकता है। 
अगर आप कहीं जाए, तो सफर में ले जा सकते है। क्योंकि हर जगह का पानी एक जैसा नहीं होता हैं....। दूसरी जगह के पानी में जीयोलीन यूज़ कर, पीने से पेट की गड़बड़ी होने की संभावना से बच सकते हैं।

मैं अपनी बात करु तो, करीब 20-22 सालों से युज कर रही हूं। कहीं जाती हूं तो पर्स में डालकर ले जाती हूं। मुझे, बिना जियोलीन वाले पानी में स्वाद ही नहीं आता...तृप्ति नहीं होती....प्यास ही नहीं बुझती है....।
यह तो मेरी बात हुई। वैसे आप भी ट्राई कर सकते है.....।

पानी में जियोलीन का प्रयोग आप बैठे कर सकते हैं तथा सफर के दौरान भी साथ ले जाकर कर सकते हैं। इससे पानी 100% स्वच्छ होता है। 

*बात करते है, इसे प्रयोग में लाने की......

इस प्रोजेक्ट के बारे में मुख्य रूप से जान लेना आवश्यक है कि किसी भी एल्युमिनियम के पात्र में रखे जल में इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए क्योंकि ये दोनों (जियोलिन तथा एल्युमिनियम) एक दूसरे के विरोधी हैं। जो नुकसान दायक हो सकता है। इसके अलावा- प्लास्टिक, मिट्टी, कांच, स्टील आदि किसी भी पात्र के पानी में जीयोलीन प्रयोग किया जा सकता हैं।

*कितनी मात्रा में (क्वान्टिटी) प्रयोग में लें....?
        एक गिलास पानी में जीयोलीन-150 या 200 की एक बूंद डाले। 5 मिनट के लिए पानी को छोड़ (रेस्ट) दे। फिर पीएं....। पांच मिनट बाद गिलास का पानी 100% स्वच्छ हो जाएगा।
        ठीक इसी तरह से 1लिटर पानी में जीयोलीन की 4-5 बूंदें डालें। उसे भी पांच मिनट के लिए छोड़ दें। उसके बाद कभी भी पी सकते है। यह पानी दूसरे दिन भी पीया था सकता है। 

पानी में जीयोलीन डालने के 5 मिनट बाद उसे पीना है... तुरंत नहीं....यह ध्यान रखना होगा।
एक गिलास और एक लिटर पानी के हिसाब से उसकी मात्रा बताई गई है। आगे अधिक या कम पानी में इस हिसाब से जियोलीन की बूंदें डाल सकते हैं। और पी सकते है। प्रोडक्ट के बॉडी लेबल पर भी पूरी जानकारी (प्रयोग की)मिल जाएगी .....।

जियोलीन वाटर प्यूरीफायर प्रोडक्ट, आपको केमिस्ट की दुकान पर या ऑनलाइन मिलेगी।

तो दोस्तों, सिम्पल तरीके से जल को शुद्ध करने के लिए जियोलीन ट्राई कर सकते है....।
                   ____________